द लोकनीति के लिए बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट .
बड़वानी : थाना सेंधवा शहर के अपराध क्रमांक 97/2019 धारा 25(1), 27 आम्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक अधिनियम 1908 एवं थाना नागलवाडी के अपराध क्रमांक 74/2019 धारा 25(1-ए) 27(1बी) भादवि के अपराधों में फरार व उदघोषित (दस हजार) ईनामी आरोपी संजय यादव लगभग 10 माह से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनीवार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम , उनके निर्देश व मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी हेतु पिछले दो माह से लगातार विभिन्न संभावित स्थानों पर दबीश दे रही थी तथा सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी क्रम में 17 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जहां धाना राजपुर क्षेत्रांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी संजय यादव व उसके साथी रामस्वरुप चौधरी को धर दबोचा गया । आरोपी संजय यादव के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन.एस.ए.) के तहत जिला दण्डाधिकारी बड़वानी जारी वारंट तामिल कराया गया। आरोपी संजय यादव एवं उसके साथी रामस्वरुप चौधरी की तलाशी पर उनसे एक देसी पिस्टल, मेग्जीन, दो जिन्दा कारतूस , देशी 12 बोर का कट्टा, दो जिन्दा कारतूस जप्त किया गया | राजपुर में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 25ए, 27 आम्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
संजय पिता विष्णु प्रसाद यादव उम्र 51 साल निवासी दारु गोदाम सेंधवा |
रामस्वरुप पिता ईश्वर चौधरी उम्र 23 साल निवासी दारुगोदाम सेंधवा |
अवैध हथियार
एक देशी लोहे की पिस्टल, मैग्जीन व दो जिन्दा कारतूस कीमत करीबन आठ हजार रुपए
एक देशी 12 बोर का कट्टा, दो जिन्दा कारतुस कीमत करीबन तीन हजार रुपए
गठित टीम में शामिल सदस्य – सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बड़वानी, निरीक्षक टी.एस. डावर, थानापरी सेंधवा शहर, निरीक्षक अनिल बामनिया थाना प्रभारी राजपुर, उनि त्रिवेणी राजपूत, उनि विजय रावत, सउनि प्रकाश राय, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, प्रधान आरक्षक रमेश यादव,रक्षक योगेश पाटील, आरक्षक जगजोत सिंह, आरक्षक विशाल दसौंधी, आरक्षक प्रेमसिंहवाल, आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक प्रितम, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक सुनिल पालीवाल रक्षक रितेश पाटीदार, आरक्षक पप्पु नार्वे, आरक्षक देवराम मौरे, आरक्षक दशरथ विदुडी का योगदान रहा।