Katni : पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक खुद आगे आकर कर रहें हैं लोगों कि मदद

संवाददाता दीपचंद रजक की रिपोर्ट 

पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा कोरोना वायरस लाकडॉऊन के दौरान पीड़ित मानव सेवा के लिए विगत 22 मार्च से भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। तो वही उनकी मित्रमंडली व मित्रमंडली के युवा पुत्रों द्वारा जगह-जगह भोजन सामग्री व मूकमवेशियों को रोटियों का वितरण एवं सब्जियों का वितरण किया जा रहा है।आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने मूक मवेशियों गाय बछडो को ब्रेड खिलाकर युवाओं के इस कार्य की सराहना की। इसके अलावा गरीब वर्ग के लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया। इस मौके पर संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।कोरोना संकट के चलते हर तरह से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कोई भी जरूरतमंद शेष नहीं रहेगा जो लोग भोजन व राशन से वंचित हो वे उन तक सूचना दे सकते है उनकी त्वरित व्यवस्था की जायेगी। कटनी ही नहीं अपितु समूचे देश में समाजसेवी संगठनों एवं भारतीय जनता पार्टी के लोग व्यवस्था में जुटे हुये है। श्री पाठक ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि देश हित में कोरोना से बचने सभी घर में रहें एवं लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करें।

 

इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर नगर निगम प्रशासकीय समिति सदस्य एवं पूर्व पार्षद मनीष पाठक, राकेश मामा, गुडडा जैन, नाजिम खान,  बिल्लू शर्मा, राजू शर्मा, सतीश सरावगी, अरुण चक्रवर्ती, सिब्बू साहू, विनय दिक्षित, सचिन तिवारी सहित संजय सत्येंद्र पाठक मित्र मंडली व उनके पुत्र उपस्थित रहे।

लाक डाऊन का पालन कराने पुलिस भी रही मौजूद
इस दौरान कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक नितिन कमल, आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा, दीपक तिवारी, नितिन जायसवाल, अनिल नायडू भी लाक डाऊन का पालन कराने मौजूद रहे।

Exit mobile version