सना मारिन बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री

सना मारिन बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री

किसी भी देश का प्रधानमंत्री बनना गर्व की बात तो है ही साथ ही ये बड़ी बात भी है।और जब एक बेहद कम उम्र की महिला को इस तरह का मौका मिले तब तो बात ही कुछ और होती है। क्योंकि एक पूरे देश को संभालना की आम बात तो है नही यही वजह है कि लोगो को ये पद कम उम्र में हासिल नही होता है। लेकिन ये मौका मिला है 34 साल की सना मारिन को। बता दें कि, सना मारिन 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो फ़िनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रमुख होंगी.साथ ही इसके पहले सना परिवहन मंत्री भी रह चुकी है.और पीएम एंटी रिना के इस्तीफे के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी द्वार सना को ये मौका दिया गया है और इस हफ्ते वो शपथ ले सकती है। सना के इस सफलता के चर्चे दुनिया भर में गूंज रहे है  

स्कैंडिवेनाई देश में सना मारिन तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. अप्रैल में हुए चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और इसी कारण गठबंधन सरकार का प्रधानमंत्री इसी पार्टी से होगा. बता दें कि पार्टी ने 32 वर्षीय कातरी कुलमुनी का नाम वित्त मंत्री के लिए तय किया है. गठबंधन की पांच में से चार महिला नेता 35 वर्ष से कम आयु की हैं. यूरोपीय संघ का अध्यक्ष पद इस समय फ़िनलैंड के पास है और ऐसी उम्मीद है कि ब्रसेल्स में 12 दिसंबर को यूरोपीय संघ सम्मेलन से पहले सांसद नई सरकार पर अपनी मुहर लगाएंगे.

 

Exit mobile version