पहले महाराष्ट्र सरकार सो "रिया"था, अब रो "रिया" है, जल्दी ही सुनेंगे सरकार जा "रिया" है:- संबित पात्रा
.jpeg)
पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया”था, अब रो “रिया” है, जल्दी ही सुनेंगे की सरकार जा “रिया” है:- संबित पात्रा
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- सुशांत मामले में बीते काफी दिनों से लगातार गुत्थी उलझती जा रही थी, जिसके बाद सभी की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर थी. सुशांत आत्महत्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया. सुशांत मामले की अब जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार सीबीआई की साक्ष्य इकट्ठा करने में मदद करें।
इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार को खेलते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था
फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था
अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है
दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1295985947864002560?s=19
सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है!
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1295980495323328512?s=19
सुशांत मामले में लगातार राजनीति हो रही है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख ने मंत्रालय में अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने के लिए रणनीति बन सकती है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने केेे बाद सुशांत की बहन नेेे भगवान का धन्यवाद दिया है. सभी को भरोसा है कि अब निष्पक्ष तरीके से छानबीन शुरू होगी