सभी खबरें
छिंदवाड़ा:- "द लोकनीति" की खबर का असर, ग्राम पंचायत बंधी बोदल में किया गया सैनिटाइज़र का छिड़काव
द लोकनीति की खबर का हुआ असर
छिंदवाड़ा से नितेश पटेल की रिपोर्ट:- छिंदवाड़ा जिले के जनपद पंचायत तामिया के ग्राम पंचायत बंधी बोदल कछार में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. तो वहीं पंचायत सचिव गया प्रसाद पटेल एवं रोजगार सहायक मनीष बड़ीवा द्वारा लोगों को समझाया गया की हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं स्वच्छता से रहें तभी इस कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ पाएंगे।
आपको बता दें कि गांव वाले की परेशानी को द लोकनीति ने मुख्यता से छापा था जिसके बाद गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया…..
इस कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी है हमें स्वच्छता से रहना और नियमों का सही तरीके से पालन करना.