बैंक ऑफिस में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म !

 सागर: मध्यप्रदेश में भले ही अपराधों के ग्राफ में कमी आई है ऐसा मध्य प्रदेश की सरकार कहती है |  लेकिन दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रुक पा रही है नया मामला सागर का है जहां  फाइनेंस कंपनी ब्रांच मैनेजर द्वारा नाबालिग को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है |  दरअसल ब्रांच मैनेजर ने नाबालिग को बंधक बनाकर अपने ही ऑफिस में लगातार दो दिन तक दुष्कर्म किया |  वह नाबालिग को गांव से अगवा कर अपने ऑफिस में लाया था | 
 एक फाइनेंस कंपनी में पदस्थ ब्रांच मैनेजर रामसहाय लोधी ग्रामीण इलाकों में स्व सहायता समूह की राशि को लेकर जाता रहता था |  इसी दौरान सुर्खी में राशि के लेनदेन के दौरान उसकी नजर नाबालिग लड़की पर पड़ी | जहां उसने  शुक्रवार की रात को नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया |  नाबालिक लड़की के ना मिलने पर लड़की के पिता ने थाना में ब्रांच मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | 
 शिकायत के बाद पुलिस ने जब दबिश दी तो देवरी ऑफिस से आरोपी को धर दबोचा गया |  पुलिस की पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया है कि ब्रांच मैनेजर ने उसे अगवा कर अपने ही ऑफिस में 2 दिन तक बंधक बनाकर रेप किया|  लड़की के बयान के आधार पर ब्रांच मैनेजर के खिलाफ पोस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है | 

Exit mobile version