सागर / बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट :-
सागर के बंडा में बीती 17 तारीख से लापता युवक का शव स्वयं के ही खेत में बने हुये कुएं में मिला।
जिसपर की उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आपको बता दें की सागर जिले के बंडा तहसील के ग्राम बिलौआ ग्राम का रहने वाला धर्मेंद्र 17 तारीख से अपने घर के कुछ ही दूरी पर खेत मे गया हुआ था। जब मृतक 18 तारीख को दोपहर तक अपने घर नही आया। तो उसके परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के बाद अपने हिसाब से सभी जगह अपने और अन्य जान-पहचान के लोगों के प्रयासों से उसकी खोजबीन की पर धर्मेंद्र का कोई पता नही चला । लेकिन आज रविवार को धर्मेंद्र के परिजनों को दिन के 10 बजे उसका शव अपने ही खेत मे बने कुएं में मिला तो परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, इस घटनाक्रम में पांच दिनों से लापता धर्मेंद्र का शव अपने ही खेत के कुएं में मिलने से जंहा पूरे ग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। तो वही मृतक के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या की आशंका भी जताई है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कुएं से निकाल कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। की ये हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता हो पायेगा।