नई दिल्ली – पिछले तीन दिनों से राजस्थान में चल रहीं सियासी उठापठक और राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आज सुबह दिल्ली में सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसमें वो अपनी बात रखेंगे। हालांकि अभी तक उनका कुछ भी बयान सामने नहीं आया हैं। लेकिन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
इस से पहले डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बाद से उनके सिर्फ दो ट्वीट आए हैं। पहले ट्वीट में सचिन पायलट ने लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने समर्थन करने वालों का आभार जताया, और ट्वीट करते हुए लिखा की – आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. राम राम सा!'
सूत्रों, की माने तो इस पुरे घटनाक्रम में पायलट खेमा लगातार यह बात कहता रहा है कि गहलोत गुट उन्हें बदनाम करने में जुटा हुआ हैं। बरहाल क्या सच है क्या झूठ है वो आज सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पता चल जाएगा।