Rajasthan LIVE:- सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना बायो भी बदला, लिखा “टोंक से विधायक”!
सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना बायो भी बदला. “टोंक से विधायक”!
Bhopal Desk:Garima Srivastav
राजस्थान :- सचिन पायलट ने ट्विटर से अपना बायो भी बदल डाला है..अभी तक डिप्टी सीएम रहे..लेकिन उप-मुख्यमंत्री होने का कोई ज़िक्र तक नहीं है.. जबकि यूपीए सरकार में केन्द्र में मंत्री रहे तमाम विभागों का उल्लेख किया है! सचिन पायलट के बायो बदलने के बाद उप मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ का कोई जिक्र ना होने पर ऐसा लग रहा है कि वह गहलोत की संगति से बहुत दूर जाना चाहते हैं!
राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच आज सचिन पायलट के उपमुख्यमंत्री पद और पीसीसी चीफ के पद को छीन लिया गया.. साथ में उनके समर्थक दो और मंत्रियों होगी पद से मुक्त किया गया…
उप मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी पहली प्रतिक्रिया दर्शाएं है उन्होंने कहा है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं..
बड़ी खबर अभी आ रही है कि आज या कल राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.. इस नए मंत्रिमंडल विस्तार में नए नए चेहरे सामने आ सकते हैं…