रूस-यूक्रेन संकटः यूक्रेन में फसे प्रदेश के 60 स्टूडेंट्स, जारी किया वीडियो बोले- हस सुरक्षित, लेकिन घर वापसी कि चिंता
इंदौर/प्रियंक केशरवानीः– कुछ दिनों से रूस और यूक्रेन में लगातार तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए संभावनाएं लगाई जा रही है कि कभी भी युद्ध हो सकता है। जिसके बाद भारत समेत सभी देशों ने अपने नागरिकों के लिए यूक्रेन से लौटने की एडवाइजरी जारी कर चुका है। यूक्रेन में लगभग 20 हजार भारतीय छात्र फसे हुए हैं, इसमें से 60 स्टूडेंट्स इंदौर के भी फसे हुए हैं जिन्होंने वीडियो जारी कर कहा- हम सुरक्षित, लेकिन घर वापसी की चिंता है। वहीं छात्रों के परिजनों ने भी भारत सरकार से मांग की है कि छात्रों को जल्द वतन वापसी की व्यवस्था करें।
मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रदेश के कई छात्र यूक्रेन में हैं-
इसी बीच जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इंदौर के भी कई बच्चे मेडिकल की पढ़ीई के लिए कुछ पिछले कुछ सालों में यूक्रेन गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युद्ध की स्थिति निर्मित हो सकती है जिसके बाद छात्रों के परिजनों नें अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इंदौर में कुछ परिजनों ने मंत्री तुलसी सिलावट से बातचीत की है, कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करें और सभी बच्चों की सुरक्षित वतन वापसी हो सके।
भारत सरकार भी जारी कर चुका है यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी-
भारत सरकार ने भारतिय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने भारतिय छात्रों से कहा कि यदि उनका यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं हैं तो अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ दें। और बेवजह की यात्रा ना करें, इधर-उधर जानें से बचें।
छात्रों की घर वापसी के लिए मंत्री विश्वास सारंग ने परिजनों को दी हिदायत-
यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के लोगों को वापस लाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने में जुटी हुई है। सभी को सुरक्षित घर वापसी हो सके जिसका सरकार अथक प्रयास कर रही है, केंद्र सरकार के साथ-साथ हमारी प्रदेश की सरकार भी लगातार बातचीत कर रही है और सभी को सुरक्षित रखने और वापसी लाने के प्रयास में जुटी हुई है।