इंदौर/प्रियंक केशनवानीः- यूक्रेन में युद्ध का आज पांचवा दिन है लेकिन अभी भी तनाव कि स्थिति कम होती हुई नजह नहीं आ रही है। वहीं प्रदेश के भी बच्चों को पूरी तरह नहीं निकाला गया इसके साथ ही यूक्रेन के रोमानिया में फसे बच्चे के लिए इंदौर में रहने वाली मां ने सांसद को पत्र लिख कर गुहार लगाई है। इंदौर की कामिनी शर्मा ने सांसद शंकर लालवानी को पत्र में लिखा- मेरा बच्चा विभोर शर्मा अपने 20 भारतीय सहपाठी छात्रों के साथ रोमानिया बॉर्डर पर पिछले 2 दिल से भूखे प्यासे बौठे हैं। उनके लिए भारत सरकार शोल्डर होम का इंतजाम करें। माइनस डिग्री टेंमप्रेचर में बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है। सभी बच्चों को फ्लाइट क्रम से लाएगी ही लेकिन माइनस डिग्री में बच्चों के लिए सुविधाएं भी तो करवानी चाहिए।