इंदौर:- इस कांग्रेस नेता के मौत की अफवाह उड़ी, देना पड़ा जीवित होने का प्रमाण
इंदौर:- इस कांग्रेस नेता के मौत की अफवाह उड़ी, देना पड़ा जीवित होने का प्रमाण
कांग्रेस के सक्रिय नेता की मौत की अफवाह उड़ी. कांग्रेस की ओर से सक्रिय युवा नेता देवाशीष जरारिया के बेरोज़गार युवकों के लिए किए गए प्रदर्शन में हंगामे के बाद रविवार को बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता राजीव तोमर नामक युवक ने देवाशीष जरारिया के निधन की अफ़वाह फैला दी..राजीव तोमर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से यह अफवाह उड़ाई.
राजीव तोमर नाम ने फेसबुक पर लिखा कि भिंड आने से पहले ही देवाशीष जरारिया की सड़क दुर्घटना में मौत. ॐ शांति,
यह पोस्ट जंगल में आग की तरह फैल गई. पोस्ट पर लगातार कमेंट आने लगे. जिसके बाद देवाशीष को खुद सामने आकर अपना वीडियो जारी कर अपने जिंदा होने का प्रमाण देना पड़ा.
देवाशीष जरारिया मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संगठन (अजाक्स) के महासचिव डॉ. पीसी जाटव के बेटे हैं. देवाशीष दलित समाज का एक पसंदीदा चेहरा बन चुके हैं. देवाशीष मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं और अब यह युवाओं में काफी प्रचलित और पसंदीदा हो चुके हैं.