धार:-दीनदयाल रसोई योजना के संचालन में शासन के नियमों की उड़ रही धज्जियां
दीनदयाल रसोई योजना के संचालन में शासन के नियमों की उड़ रही धज्जियां
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट:-दीनदयाल रसोई योजना के संचालन में निर्धन परिवार के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अनिल प्लाजा के पास स्थित दीनदयाल रसोईघर के बाहर 11 बजे से बच्चों एवं महिलाओं व पुरुषों का आना शुरू हो जाता हैं और ये सभी भीड़ लगाकर बाहर इकट्ठे हो जाते हैं और लगभग एक डेढ़ घंटे तक परिसर के बाहर सड़क किनारे पर बैठे रहते हैं।
वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस व अनिवार्य रूप से मॉस्क का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं और नियमों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र में थूकने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
दीनदयाल रसोई के संचालक व्यवस्था पर ध्यान न देते हुए शासन के नियमों का खुलेआम मख़ौल उड़ा रहे हैं। जिला प्रशासन के प्रयासों पर दीनदयाल रसोई योजना के संचालक पानी फेर रहे हैं। आसपास के रहवासियों द्वारा समझाईस दी गई तो कुछ लोगो के द्वारा विवाद किया गया। किन्तु दीनदयाल रसोई योजना के संचालको द्वारा उक्त व्यवस्था को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जबकि इस क्षेत्र के पास ही नगरपालिका सीएमओ का निवास भी हैं। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग(Social Distancing) अति आवश्यक है और महामारी औऱ अधिक न फैले इसके लिए मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाना है तथा सार्वजनिक क्षेत्र में थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है और मौके पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। किंतु दीनदयाल रसोई योजना के जिम्मेदार इस औऱ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी इस औऱ ध्यान दे औऱ शासकीय नियमों का पालन सख्ती से करवाये नहीं मानने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें