स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी विकेटकीपिंग और बैटिंग से शानदार प्रदर्शन करने वाले के.एल राहुल (K.L Rahul ) के समर्थन में अब गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा है कि लोकेश राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके पास एक अच्छा रवैया है ,उनके पास टॉप लेवल का फिटनेस है और साथ ही साथ स्ट्रोक खेलने की भी कला है। राहुल मिडलऑर्डर में बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिन्हें बड़े रोल के लिए तैयार किया जा सकता है। मालूम हो कि पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद केएल राहुल ने पूरी सीरीज में विकेटकीपिंग की और उन्होंने इसे शानदार तरीके से निभाया भी। जिसके बाद गौतम गंभीर ने कहा है कि राहुल के शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में ऋषभ पंत के भविष्य पर सवाल उठता है। क्योंकि आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में भी टीम के.एल राहुल को मौका देना चाहेगी और निश्चित तौर पर टीम ने इस पर विचार किया होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद कप्तान कोहली ने भी केएल राहुल के बारे में कहा था कि केएल राहुल विकेट कीपर हैं ,और उनके विकेटकीपिंग करने से टीम को संतुलन मिलता है।