रीवा : एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित, शराब तस्कर के कांटेक्ट में आने से उप निरीक्षक समेत 30 पॉजिटिव

रीवा से गौरव सिंह की रिपोर्ट – जिले में संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री संक्रमित हो गई है। संपर्क में आए लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। नईगढ़ी में रिश्तेदार की चपेट में आए एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित हो गए। चार दिन पहले पकड़े गए शराब तस्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांटेक्ट में आए उप निरीक्षक व एक आरक्षक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नईगढ़ी में रिश्तेदार के संपर्क में आने से सात लोग एक ही घर पॉजिटिव आ गए हैं।

सोमवार को 30 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जिसमें नईगढ़ी में एक ही परिवारक सात लोग संक्रमित। तीन दिन पहले एक रिश्तेदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कांटेक्ट में आने के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने जांच कराया जा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित होने के बाद पॉजिटिव लोगों ने रिश्तेदार को कोस रहे हैं। इसके अलावा सिविल लाइस में उप निरीक्षक व एक अन्य आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। दोनों चार दिन पहले शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान संपर्क में आए थे। आरक्षक को बिछिया थाने में ज्वाइन करना था। लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ज्वाइन करने नहीं जा सका।

डॉक्टर समेत शहर में आधा दर्जन पॉजिटिव

संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टर व स्टाप नर्स समेत शहर के विभिन्न मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीटीएस चौराहे पर न्यू कॉलोनी में महिला संक्रमित हो गई है। इसी तरह स्टेडियम के सामने गंगोत्री मोहल्ले में एक, मच्छरदानी मोहल्ले में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संजय नगर में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

फूड कंट्रोलर की तबियत स्थिर

संजय गांधी अस्पताल में फूड कंट्रोलर को प्लाज्मा चढ़ाए जाने के बाद तबियत स्थिर हो गई है। अभी स्थित उसी तरह है। फूड कंट्रोलर की रिपोर्ट 21 को पॉजिटिव आई थी। दो दिन तक आवास में आइसोलेट रहे। अचानक तबियत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल से संजय गांधी के लिए रेफर कर दिया गया। तब से लेकर तबियत ठीक नहीं हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार स्थित अभी भी खराब हैं।

Exit mobile version