आईजी बंगला पहुंची फफूंद लगी आइसक्रीम, फिर गुस्ताख़ी की सजा मिली ऐसी कि टूट पड़े सभी विभाग

द लोकनीति के लिए रीवा से सैफ़ी खान की रिपोर्ट

रीवा/सतना :मध्य प्रदेश पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक आइसक्रीम पार्लर वाले ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को ही फफूंद लगी आइसक्रीम का डिब्बा चिपका दिया।। जब रात में आईजी परिवार सहित भोजन करने के बाद अंत में आइसक्रीम खाने के लिए डिब्बा खोले तो उनके होश उड़ गए।  होश उड़े भी क्यों न दरअसल  आइसक्रीम पार्लर वाले ने फफूंद लगी आइसक्रीम का डिब्बा आईजी को पकड़ा दिया। आनन-फानन में पुलिस महानिरीक्षक ने सिविल लाइन पुलिस सहित खाद्य विभाग और राजस्व अमले को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। रविवार की सुबह शटर खुलते ही आला-अधिकारी दुकान के अंदर धमक गए। जांच के बाद ही उसमें मौजूद खामियां सामने आएगी।

ये है मामला :  मिली जानकारी के मुताबिक आईजी बंगले में पदस्थ प्रधान आरक्षक शनिवार की रात आईजी के लिए आइसक्रीम खरीद कर ले गए थे। घर जाकर जब उन्होंने डिब्बा खोला तो उससे फफूंद लगी आइसक्रीम निकली। जिसे देखकर आईजी चंचल शेखर सहित अन्य स्टाप के होश उड़ गए। आईजी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने रविवार की सुबह आइसक्रीम पार्लर में दबिश दी। इस दौरान आइसक्रीम के तमाम सैंपल लिए  गए हैं। जांच में पता चला कि एक्सपायरी डेट की आइसक्रीम दुकानदार ने बेची थी। जिसकी वजह से वह खराब हो गई थी। लैब की जांच के बाद ही अन्य  खामियां उजागर की जाएंगी।

Exit mobile version