सभी खबरें

सतना में भाजपा में बगावत, पुष्पराज बागरी ने भरा निर्दलीय पर्चा, 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज जानिए क्यों?

सतना निशा चौकसे:- रैगांव सीट पर इसी महीने 30 अक्टूबर को उप चुनाव होना है. ये सीट बीजेपी विधायक जुगलकिशोर बागरी के निधन के कारण खाली हुई है. उनका कोरोना के काऱण निधन हो गया था. यहां उप चुनाव होना तय था. तभी से उनके दोनों बेटों ने टिकट के लिए दावेदारी और लॉबिंग शुरू कर दी थी. लेकिन आशंका है कि  दमोह जैसा हाल होने वाला है. यहां बीजेपी में बगावत होती दिख रही है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक स्व. जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा. बागरी के दोनों बेटे टिकट के प्रबल दावेदार थे. बड़े बेटे पुष्पराज अपने लिए और छोटा बेटा देवराज अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने दोनों के बजाए तीसरी कैंडिडेट प्रमिला बागरी को अपना उम्मीदवार बना दिया.

रैगांव विधानसभा सीट के लिए हुए टिकट वितरण ने बागरी परिवार को एक कर दिया है. लेकिन बीजेपी में बगावत के सुर दिख रहे हैं. बीजेपी विधायक जुगुल किशोर बागरी के निधन के बाद से उनका बड़ा बेटा पुष्पराज और छोटा बेटा देवराज अपनी पत्नी सविता के लिए टिकट का दावा कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने टिकट दे दिया प्रतिमा बागरी को. परिवार के हाथ से टिकट निकलने पर स्व. जुगल किशोर बागरी के बेटे उनके खिलाफ एक हो गए हैं. 

शुक्रवार सुबह पुलिस ने इनके कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा लेने पर संज्ञान ले लिया। माना गया कि इन्होंने आचार संहिता लगने के बाद जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जिलेभर में प्रभावी की गई धारा 144 का उल्लंघन किया है. टीआई सिटी कोतवाली एसएम उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने पुष्पराज बागरी और देवराज बागरी समेत 20 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है. इनके साथ आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button