रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव : रात भर चले इस ऑपरेशन की जानें पूरी डिटेल्स
मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया जिले में जल प्रलय से हालात बेकाबू हो गए हैं।जानकारी के अनुसार दतिया में 2500 से ज्यादा लोग इस बाढ़ में फसे हुए हैं। जबकि 100 से ज्यादा गाँव को खाली कराया गया हैं। वहीं, 2000 हजार से ज्यादा लोग शिवपुरी में फंसे हुए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा हैं।
यहां जाने लाइव डिटेल्स
श्योपुर
ग्राम प्रभावित – 30
व्यक्ति जिन्हें सुरक्षित निकाला गया -1000-1500 अनुमानित
वर्तमान में लगभग 1000 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए आप्रेशन जारी हैं। (ग्राम जवालापुर, भेरावदा, मेवाडा, जातखेड़ा)
मुरैना
ग्राम प्रभावित – 13
व्यक्ति जिन्हें सुरक्षित निकाला गया – 250-300
वर्तमान में 200 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए आप्रेशन जारी है ।
दतिया
ग्राम प्रभावित – 36
व्यक्ति जिन्हें सुरक्षित निकाला गया – 1100
वर्तमान में 45 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए आप्रेशन जारी हैं। (ग्राम पाली, कोटरा चौकी)
भिंड
ग्राम प्रभावित – 25
व्यक्ति जिन्हें सुरक्षित निकाला गया – 800
वर्तमान में 7 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए आप्रेशन जारी हैं। (ग्राम गिरवसा)