रतलाम / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह :- ट्रैफिक पुलिस द्वारा निकाली गई रैली
रतलाम / गरिमा श्रीवास्तव :- रतलाम में सड़क सुरक्षा हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुहिम चलाए जा रहे हैं। सम्पूर्ण देश में सबसे ज़्यादा दुर्घटनाएं सड़कों पर ही होती हैं। जिसका मुख्य कारण है सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना।
हेलमेट नहीं पहनना, सीट बेल्ट नहीं बांधना, तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाना दुर्घटना के मुख्य कारण हैं।
डीआईजी गौरव राजपूत ने कहा हम सभी जनता को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। यह अत्यंत आवश्यक है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की शनिवार से शुरुआत हो चुकी है लेकिन सोमवार को औपचारिक शुभारंभ किया गया। ट्रैफिक थाने के सामने दोपहर 12.30 बजे आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा ने भी संबोधित किया।
डीआईजी में कहा कि सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। उन स्थानों को चिन्हित किया गया है,सड़कों तथा हाई-वे पर उन स्थानों को चिन्हित किया है जो दुर्घटनाओं का कारण हो सकते हैं, उनको दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग पूरी कोशिश कर रही है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फोरलेन पर भी उन डिवाइडर को चिन्हित किया गया है जो सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
पुलिस के जवानों ने रैली निकालकर जनता को जागरूक किया।