लड़ाकू विमान राफेल भारत के लिए हुए रवाना, पहले भी आए 5 विमान

लड़ाकू विमान राफेल भारत के लिए हुए रवाना, पहले भी 5 विमान आए भारत

कल भारत में पांच और राफेल विमान आ रहे हैं. राफेल आने से भारतीय वायु सेना की ताकत में इजाफा हो जाएगा… बता दें कि राफेल 7000 की दूरी तय कर बुधवार को भारत पहुंचेगा.. फ्रांस के मेरीनेक एयर बेस से भारत के लिए पांच फाइटर राफेल उड़ान भर चुका है.

 बता दें कि यह विमान सिर्फ यूएई में रुकेगा. इससे पहले भी भारत में पांच राफेल विमान आ चुके हैं… राफेल के आ जाने से भारतीय वायु सेना की ताकत दोगुनी चौगुनी हो जाएगी.. 

 कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे की वजह से राफेल की डिलीवरी देरी से हुई है. दिसंबर 2021 में इसके आखिरी बैच के मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.. 

 भारतीय राजदूत जावेद अशरफ विमान के उड़ान से पहले पायलटों से मिले और उन्हें बधाइयां दी. 

Exit mobile version