रणदीप सुरजेवाला के सीएम शिवराज सिंह से 5 सवाल…
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 5 सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है, क्या एक किलोवॉट तक के 20 लाख गरीब उपभोक्ताओं में से उपभोक्ता की एक फूटी कौड़ी भी माफ हुई? सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार से पूछा है, क्या एक किलोवॉट तक के उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अस्थगित करने के आदेश जारी करने के पहले पड्यंत्रपूर्वक तरीके से उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन का भार दो किलोवॉट कर दिया गया?
1.क्या एक किलोवॉट तक के 20 लाख गरीब उपभोक्ताओं में से उपभोक्ता की एक फूटी कौड़ी भी माफ हुई?
2. क्या एक किलोवॉट तक के उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अस्थगित करने के आदेश जारी करने के पहले पड्यंत्रपूर्वक तरीके से उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन का भार दो किलोवॉट कर दिया गया?
3. क्या प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को उनके कनेक्शन के भार को बढ़ाने के पहले उन्हें सूचित किया गया था, या उनकी सहमति ली गई थी, या उनके लोड का आकलन किया गया था?
4. क्या ये लाखों गरीब परिवार दो किलोवॉट के कनेक्शन के साथ गरीबी रेखा की परिधि से षडयंत्रपूर्वक तरीके से बाहर कर दिए गए हैं?
5. क्या शिवराज सरकार की सारी घोषणाएं ऐसे ही धोखे और झूठ की बुनियाद पर रखी गई हैं?