राकेश टिकैत बोले – किसानों की ताकत को कमजोर करने की साजिश रच रही सरकार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने छुटमलपुर में कहा कि, सरकार किसानों की ताकत को कमजोर करने की साजिश रच रही है, जिसे एकजुट होकर नाकाम करना होगा।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि, किसान विभिन्न मंचों के बीच बंटकर अपनी ताकत कमजोर न करें। सरकार इसका फायदा उठाने की कोशिश करती है। उन्होंने आगे कहा कि, भाकियू अपनी स्थापना के वक्त से ही किसानों की आवाज को सबसे जोरदार तरीके से बुलंद करती आ रही है।
चौधरी ने कहा कि, सरकार उनके संगठन की इस ताकत को पहचानती है, इसीलिए वह किसानों को कमजोर करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ता संगठन की सदस्यता संख्या बढ़ाने के साथ ही अपने क्षेत्रों में किसान उत्पीड़न की घटनाओं का डटकर विरोध करें।