राज्यसभा चुनाव : दिग्गी राजा ने इस विधायक को घुमाया फ़ोन, मांगा समर्थन, हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) में होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। 19 जून को राज्य की तीन सीटों चुनाव होगा, इसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

दोनों ही पार्टियां इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने निर्दलीयों, सपा-बसपा (SP-BSP) के नेताओं से संपर्क साधना शुरु कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि फोन के जरिये दिग्विजय सिंह ने बसपा से राज्यसभा चुनाव को लेकर समर्थन माँगा हैं।

बसपा विधायक संजीव कुशवाहा (Sanjeev Kushwaha) ने खुलासा किया है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने उनसे संपर्क स्थापित कि थी। उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी कि समर्थन किसे देना हैं।

क्या कहता है सियासी गणित

नए सियासी गणित के मुताबिक बीजेपी (BJP) के पास 107 और कांग्रेस विधायकों की संख्या 92 हैं। चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सदस्य सपा के हैं। 230 सदस्यीय विधानसभा के 206 विधायक मतदान (Voting) करेंगे। एक सीट को जीतने के लिए 52 विधायकों की जरूरत होगी।

Exit mobile version