मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। आज कांग्रेस ने अपने विधायक दल की दूसरी बैठक बुलाई गई थी, जिसमे सचिन पायलट को भी बुलाया गया था। लेकिन सचिन पायलट सहित उनके समर्थक विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
अब खबर है कि कांग्रेस, विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुए विधायकों को नोटिस भेजने की तैयारी में हैं। पार्टी की ओर से बार-बार विधायकों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई भी शामिल नहीं हुआ।
इधर, भाजपा भी एक्टिव हो गई हैं। राजस्थान बीजेपी की ओर से एक बैठक बुलाई गई हैं। बैठक में इस पुरे सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद राजस्थान में कुछ बड़ा देखने को मिल सकता हैं।