सभी खबरें

Rajasthan Politics Live : सरहद पर सबसे अधिक मजबूत योद्धा को ही भेजा जाता है : सचिन पायलट

जयपुर : राजस्थान के सियासी घमासान का अंत धीरे-धीरे हो रहा है, सचिन पायलट ने भी पूरे 34 दिनों बाद सीएम गहलोत से कल मुलाकात की.

वही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट सदन में उनकी सीट बदले जाने पर कहा है कि सरहद पर तो सबसे मजबूत योद्धा को ही भेजा जाता है वे विपक्ष के हमलों से सत्ता पक्ष को हर हाल में सुरक्षित रखेंगे.

प्रस्ताव पर बहस के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पुलिस के विशेष कार्य बल द्वारा नोटिस किए जाने सहित अनेक बातों में पायलट का जिक्र किया.

जिस पर पायलट में हस्तक्षेप करते हुए कहा राठौड़ बार-बार मेरा नाम ले रहे हैं मैंने सोचा कि हमारे अध्यक्ष व मुख्य सचेतक ने मेरी सीट यहां क्यों रखी है??मैंने 2 मिनट सोचा और फिर देखा कि यह सरहद है एक तरफ पक्ष और दूसरी तरफ विपक्ष तो सरहद पर किसको भेजा जाता है, सबसे मजबूत योद्धा को ही भेजा जाता है.

पायलट ने कहा -हमने कल जब संकल्प लिया बैठकर बातें की और सारी बातें खत्म हो गई आज हमने जब सदन में प्रवेश किया तो इस सरहद पर कितनी भी गोलाबारी हो हम सब लोग और मैं कवच, ढाल, गदा और भाला बनकर यहां सुरक्षित रखूंगा.

बता दे पायलट व उनके खेलने के 18 विधायक गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद थे और सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत से भी अलग से मुलाकात उनके निज निवास पर की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button