कृषि अध्यादेश के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट :-
रायसेन -हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए कृषि अध्यादेश के विरोध में पंजाब ,हरियाणा और देश के अन्य राज्यों में किसानों के द्वारा जोरो से इस बिल का विरोध किया जा रहा है जहाँ पंजाब हरियाणा के कई शहरों में रेल रोको ओर बंद का भी ऐलान किसानों ने कर दिया है बाहि मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज युवा काँग्रेस जिला अध्यक्ष विकास शर्मा एवं युवा काँग्रेस प्रदेश सचिब रूपेश तंतवार के नेतृत्व में किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ मसाल जुलूस निकाला गया एवं केंद्र सरकार से मांग की ऐसे काले कानून को तुरन्त बापस लिए जाए इस मसले जुलूस में काँग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी रायसेन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,दौलत सेन,प्रीति ठाकुर, राजू माहेश्वरी, बाबू लाल प्रजापति, प्रभात चावल, मुकेश शाक्या, असलम खान, सुभाष पराशर, छोटू राय, अंकित समाधिया, रमन मेहरा, अमन बघेल,विक्की सराठे सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शिरकत करते हुए कृषि बिल का विरोध दर्ज कराया !