रायसेन-सांची जनपद अध्यक्ष की Corona रिपोर्ट आई Positive, बीते दिनों हुए थे शिविर में शामिल…

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के रायसेन जिलें से बड़ी खबर सामने आ रहीं है जहां रायसेन-सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।

बताया जा रहा है कि उन्होंने बंसल अस्पताल भोपाल में कोरोना जाँच का सेम्पल दिया था। जिसके बाद कल शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

इससे पहले वो दिनाँक 17/8/2020 को ग्राम पंचायत व्यावरा में समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए थे। उनके अलावा जनपद CEO विजय श्रीवास्तव, तहसीलदार अजय पटेल सहित कई अधिकारी भी इस शिविर में शामिल थे। 

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल नहीं रखा गया। सवाल ये उठ रहा है जब सभी त्योहार और कार्यक्रमो में कोरोना के कारण रोक लगी है, तो जनपद साँची के CEO विजय श्रीवास्तव ने कैसे समस्या निवारण शिविर लगवाया??

क्या ऐसी स्थिति में तोड़ी जा सकेगी कोरोना की चैन?? जब जिम्मेदार अधिकारी ही तोड़ेंगे नियम।

Exit mobile version