रायसेन / गरिमा श्रीवास्तव:- एक वीडियो जो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति थूक लगाकर फलों को बेच रहा है उस वीडियो का सच अब सामने आया है.
कोरोना महामारी के दशक के इस माहौल में एक वीडियो इस दौरान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक मुस्लिम फल बेचने वाला थूक लगाकर फलों को बेचता हुआ नजर आया. यह वीडियो रायसेन का है।
लोगों के बीच इस वक्त दहशत इसलिए है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वह व्यक्ति फलों पर थूक लगाकर कोरोनावायरस को फैलाने का काम कर रहा है.
मामला जब बड़ा रूप लेने लगा तो पुलिस संज्ञान में आई और पुलिस विभाग ने तफ्तीश करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खबर यह है कि यह वीडियो 1 साल पुराना है. कई न्यूज़ चैनल और वेब न्यूज़ पोर्टल में भी इस खबर को खूब चलाया गया जिसके बाद लोगों के बीच और भी ज्यादा दशक का माहौल बन गया.
रायसेन की पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो 1 साल पुराना है या वीडियो टिक टॉक के लिए 16 फरवरी 2019 को बनाया गया था हालांकि उस दौरान यह वीडियो सोशल मीडिया पर या फिर काहे टिक टॉक पर इतनी तेजी से वायरल नहीं हुआ था पर अचानक ही यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कोरोनावायरस महामारी के बीच कुछ अराजक तत्वों ने इस वीडियो को फैलाकर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
फल बेचने वाले का नाम शेरू मियां है सबसे पहले उसे गिरफ्तार किया गया और उसके ब्लड सैंपल लेकर उसे तुरंत जांच हेतु भेज दिया गया।
शेरू मियां ने एक आपराधिक कार्य किया है जिसके बाद अब उसके ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फल विक्रेता की बेटी ने बताया कि कुछ वक्त पूर्व उनका दूध का व्यापार था, स्वास्थ्य बिगड़ जाने की वजह से उनका व्यापार चौपट हो गया और पूरा परिवार नानी के घर चला गया जिसके बाद उनकी दिमागी हालत थोड़ी बिगड़ गई वह अजीब हरकत करने लगे थे.
बेटी ने बताया कि जब वह नोट गिनते थे तो आमतौर पर वह थूक लगा कर नोट को भी गिनते थे पर दिमागी हालत जब उनकी खराब हो गई तो उन्होंने फलों पर भी नोट की तरह थूक लगा दिया था.
पुलिस तफ्तीश में यह बात सामने आई कि शेरू मियां मानसिक अवसाद का शिकार है और वह ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करता रहता है.