Raisen – असहाय एवं निर्धनों की सहायता के लिए अंतिम संस्कार समिति का हुआ गठन

असहाय एवं निर्धनों की सहायता के लिए अंतिम संस्कार समिति का हुआ गठन
अध्यक्ष बने हल्ला महाराज

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट

रायसेन शहर सहित ग्रामीण इलाकों के नागरिकों ने गरीब निर्धन असहाय परिवारों के परिजनों की मृत्यु होने पर उनकी मदद करने एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक बैठक में मौजूद रहे। उपरोक्त बैठक में रायसेन शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों मैं रहने वाले गरीब निर्धन परिवारों मैं यदि किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है और उस परिवार के पास अंत्येष्टि करने की व्यवस्था नहीं है तो उसकी मदद करने असहाय एवं निर्धन अंतिम संस्कार समिति का गठन किया गया।
शहर के आशा मेडिकल पर रायसेन के दर्जनों समाजसेवी  उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समिति का गठन  किया गया एवं सदस्यों का चयन किया गया है। बैठक में  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि असहाय निशक्त एवं निर्धनजनों के अंतिम संस्कार तथा क्रिया कर्म हेतु समिति के माध्यम से आपसी सहयोग एवं नगर के सामान्य तथा गणमान्य जनों से सहयोग लेकर अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यक्रम आदि संपन्न कराया जाएगा। जिससे मृत व्यक्ति की आत्मा को मुक्ति मिल सके।
बैठक में उपस्थित जनों ने समिति का गठन  करके पदाधिकारियों और सदस्यों को  दायित्व एवं भार सौंप दिए गए। समिति के संरक्षक पूर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव गणेश चतुर्वेदी, प्रवीण मिश्रा को बनाया गया समिति का अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा उर्फ हल्ला महाराज उपाध्यक्ष नारायण राय सचिव घनश्याम सेन, सह सचिव  राजकुमार खत्री कोषाध्यक्ष  वैभव अग्रवालए सदस्यगण रविशंकर,नरेश कुशवाहा, प्रभात यादव, प्रमोद दुबे सहित समिति के सदस्यों को हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बबलू ठाकुर भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह कुशवाह भाजपा नेता राकेश तोमर कांग्रेसी नेता बृजेश चतुर्वेदी श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष राहुल राठौर आलोक चक्रवर्ती सहित लोगों ने अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा हल्ला महाराज को हार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया एवं बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

Exit mobile version