सभी खबरें

रायसेन : कुछ दिन और फिर आपके कमलनाथ बनेगें मुख्यमंत्री-सुखदेव पासे

कुछ दिन और फिर आपके कमलनाथ बनेगें मुख्यमंत्री-सुखदेव पासे

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने नांद, रमपुरा केसरी, नीमखेड़ा में किया जनसम्पर्क
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – 
 कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री रहे सुखदेव पांसे जी ने शनिवार को साँची विधानसभा क्षेत्र के रायसेन ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम नांद, रमपुरा केसरी, नीमखेड़ा, बीदपुरा सहित अन्य ग्रामों में जनसम्पर्क किया। उन्होंने ग्रामीण किसानों को कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी के बारे में विस्तार से बताया।  पांसे ने ग्रामीणों से कहा छल करके कांग्रेस की सरकार गिरवाने वालों को इस उपचुनाव में सबक सिखाना है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग चिंता न करें जनता की चिंता करने वाले कमलनाथ जी एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगें और आप सबके हित में काम होगा। उन्होंने बेंगलोर में हुए कांग्रेस की सत्ता गिराने के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से बताया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  मुमताज खान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।  पांसे ने सभी जगह ग्रामीणों को पर्याप्त समय देकर उनसे मुलाकात की और उन्हें कमलनाथ सरकार की 15 महीनों की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी  मदनलाल चौधरी को विजयी बनाने की अपील की। सुखदेव पांसे ने ग्रामीणों से कहा कि यह उपचुनाव न्याय और अन्याय की लड़ाई की तरह है। इस क्षेत्र की जनता ने जिसे अपना विधायक चुनकर भेजा था उसने गद्दारी करके लोकतंत्र की हत्या की है। आमजनता के हितों की चिंता करने वाली कमलनाथ सरकार को गिरवाकर इन्होंने जो पाप किया है इसका दंड चुनाव में जनता देगी। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात में कहा कि सांची क्षेत्र की प्रसिद्धि को कलंकित करने वालों ने खुद के स्वार्थों की खातिर सरकार को गिरा दिया अब ऐसे लोगों को हराना हमारी जिम्मेदारी है। पांसे रविवार को रायसेन शहर में जनसम्पर्क करेंगें। उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  देवेंद्र पटेल सहित प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुमताज खान व सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी भी रहेंगें।  पांसे ने 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धि बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वादा सरकार ने पहले दिन ही पूरा कर दिया था किसानों के खातों में कर्ज माफी की राशि भी लगातार पहुँच रही थी और यह बात किसान खुद भी जानते है क्योंकि उन्होंने सरकार के इस वादे को पूरा होते हुए देखा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन खातों में कर्ज माफी रह गई थी वे इसके अंतिम चरण में शामिल थे और यह माफी होती इसके पहले ही सत्ता की भूख में भाजपा ने उन विधायकों के साथ मिलकर षडयंत्र से कमलनाथ सरकार को हटवाया। पांसे ने साँची क्षेत्र के रायसेन, साँची, गैरतगंज और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कमलनाथ सरकार द्वारा दी गई सौगात के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पोलिंग अध्यक्ष, पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button