सभी खबरें

mp के रीवा में बारिश का कहर,कच्चे मकान के ढहने से 4 लोगों कि मौत। 

मध्यप्रदेश/रीवा:- प्रदेश में इस समय बारिश अपना कहर बरपा रही है.भिंड में जेल की दीवारें गिरने के बाद अब रीवा जिले में कच्चा मकान ढह गया है.मकान से 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.घटना रीवा जिले के बहेरी घुचियारी गाँव में रविवार सुबह-सुबह हड़कंप मच गया. तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.सूचना मिलते ही कलेक्टर इलैयाराजा मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। 

जानकारी के मुताबिक तेज बारिश होने कि वजह से बहेरी घुचियारी गांव के लोग रविवार सुबह अपने-अपने घरों में ही थे. इस बीच अचानक तेज आवाज सुनाई दी.लोगों ने घरों से निकलकर देखा तो एक कच्चा मकान ढह गया था. गांव वाले तुरंत बचाव कार्य में जुट गए.चूंकि,बारिश बहुत तेज थी और गांव तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है, इस वजह से प्रशासनिक मदद तुरंत नहीं मिल सकी गौरतलब है कि रीवा में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. सतना जिले के बकिया बराज के 12 गेट खोले गए हैं, जिसका सीधा असर रीवा पर हुआ है। 

मध्य प्रदेश में मानसून कई जगहों पर लुका-छिपी का खेल खेल रहा है. एक तरफ तो नदियां-नाले उफान पर हैं,तो दूसरी तरफ 19 जिले अभी भी ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है.मौसम विभाग ने 13 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.सबसे ज्यादा बारिश 148 मिमी श्योपुर जिले में हुई.प्रदेश में बारिश सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड हो गई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button