दिग्गी के बयान से राहुल ने किया किनारा: कहा सेना को सबूत देने की जरुरत नहीं
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों अलग ही रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बयान दिया। जिसके बाद वह मुसीबतों में घिरे नजर आ रहे हैं। खुद उनकी ही कांग्रेस पार्टी ने दिग्गी के बयान से किनारा कर लिया हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिग्गी के बयान को लेकर कहा कि जो दिग्विजय सिंह जी ने कहा है उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं। हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है अगर आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है। उनका बयान निजी है वो हमारा नहीं है। सेना को सबूत देने की जरुरत नहीं है, सेना असाधारण रूप से अच्छा काम करती है।
इसके साथ ही राहुल गाँधी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्य दर्जा का मुद्दा है। हमें लगता है कि जल्द से जल्द इसे राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और यहां जल्द से जल्द विधानसभा की फिर से शुरूआत होनी चाहिए। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब के अंतिम चरण से गुजर रही है। यात्रा के बीच राहुल गाँधी ने दिग्विजय सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।