भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव के चलते कई दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। बता दें कि MP में राहुल गांधी का ये पहला चुनावी दौरा होगा। वह शाजापुर जिले के कालापीपल ने जनसभा को संबोधित कर जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान वे किसानों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते है। साथ ही ओबीसी महिलाओं के आरक्षण ट्रंप कार्ड खेल सकते है। राहुल गांधी ओबीसी वर्ग महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में आरक्षण देने जातीय गणना का मुद्दा उठा सकते है।
राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 9 बजे दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
सुबह 10.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इंदौर एयरपोर्ट से कमलनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से शाजापुर जिले के कालापीपल जाएंगे।
11.15 बजे कालापीपल के पोलायकला गांव पहुंचेंगे।
जन आक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर सभा स्थल पहुंचेंगे
11.30 से 1.30 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद कालापीपल से इंदौर जाएंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।