राहुल गांधी फिर बनेंगे पार्टी अध्यक्ष? बोले जो ज़िम्मेदारी मिली उसे निभाऊंगा

नई दिल्ली – कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी की कमान मिल सकती हैं। 

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके आवास दस जनपथ पर एक बैठक की। करीब पांच घंटे चली इस बैठक में राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग उठी और मंथन हुआ। 

बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेता शामिल रहे। बैठक में मौजूद नेताओं ने एकमत से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की हैं।

वहीं, खबरों की मानें तो इस मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि इसे पार्टी की चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ दिया जाना चाहिए। बैठक के दौरान राहुल गांधी ने खुलकर अपनी राय रखी और पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी, उसे वे निभाने को तैयार हैं।

मालूम हो कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद, हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। साथ ही कहा था कि अब गांधी परिवार से किसी को पार्टी का अध्यक्ष न बनाया जाए। हालांकि अब एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की बात सामने आई हैं। 

Exit mobile version