राहुल गांधी ने कसा बीजेपी पर तंज, बोले-डिसलाइक, कमेंट बंद कर सकते हैं लेकिन आपकी आवाज नहीं

नई दिल्ली/आयुषी जैन: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी और मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते आये है और समय समय पर हमला बोलते आये है । इस बार उन्होंने ट्वीट के माध्यम से तंज कसते हुए लिखा है कि वो DISLIKE, COMMENT बन्द कर सकते है लेकिन आपकी आवाज नही, हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे । 

दरअसल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब पेज, पीएमओ के आधिकारिक यूट्यूब पेज और प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब पर अपलोड किया गया था । सभी पेज पर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लाइक से ज्यादा डिसलाइक्स मिले थे यह सिलसिला वीडियो अपलोड के होने के साथ ही शुरू हो गया था इस वीडियो को लाखों लोगों ने डिस लाइक किया था । 

मन की बात की इस वीडियो को डिसलाइक करने के पीछे जेईई और नीट की परीक्षा रदद् ना करना सबसे बड़ा कारण माना जा रहा था इसके बाद बीजेपी ने लाइक्स और डिसलाइक्स की संख्या दिखाने वाला विकल्प बंद कर दिया साथ ही वीडियो में कमेंट करने वाला विकल्प भी बंद कर दिया गया जिसे लेकर सरकार को काफी ट्रोल होना पड़ा। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने अब बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है ।

Exit mobile version