राहुल बोले बजट में दोहराई गई पुरानी बातें, ईरानी ने पूछा बजट समझ में भी आया?

नई दिल्ली – शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया। ये बजट बीजेपी के नज़रिये से जितना अच्छा है, उतना ही बुरा ये विपक्ष की नज़र में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बजट को देश के विकास की दिशा में सफल कदम बताया। तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट की आलोचना की। 

राहुल गांधी ने इस बजट को जनता के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि, सरकार को पता है कि क्या हो रहा हैं। देश की अर्थव्यवस्था कहां जा रही हैं। सिर्फ बातें हो रही हैं लेकिन कुछ काम नहीं हो रहा हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के इतने लंबे बजट में सिर्फ आंकड़ों का जुमला था। बार-बार वही चीजें दोहराई जा रही थी। 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने इस बजट में ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। इतना ही नहीं राहुल के अलावा अन्य विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने बजट को देश की जनता के साथ धोखा करार दिया हैं। 

वहीं, राहुल गांधी की इस आलोचना के बाद स्मृति ईरानी का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि आर्थिक मुद्दों पर की जाने वाली घोषणा के दौरान वो बाहर चले गए। बजट भाषण के दौरान जब निर्मला जी अस्वस्थ हो गईं तो वो गैलरी में खड़े हंस रहे थे। अगर कोई महिला स्वस्थ नहीं है तो क्या आप हसेंगे। क्या उन्हें बजट समझ में भी आया? 

स्मृति ईरानी से आगे कहा कि 'मैं उनके सामने बैठी थी। बजट की आधी स्पीच के दौरान वो आंखें बंद करके बैठे हुए थे।

Exit mobile version