JEE-NEET के छात्र चाहते हैं "परीक्षा पर चर्चा" पर पीएम मोदी करके चले गए "खिलौने पर चर्चा":- राहुल गांधी

JEE NEET छात्र चाहते हैं “परीक्षा पर चर्चा” पर पीएम मोदी करके चले गए “खिलौने पर चर्चा”:- राहुल गांधी

 राहुल गांधी ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार JEE और NEET की परीक्षाएं करा रही है. इस वक्त JEE और NEET के छात्र परीक्षा पर चर्चा करना चाहते हैं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के माध्यम से देश को संबोधित जरूर किया पर परीक्षा पर चर्चा करने की जगह खिलौने पर चर्चा किया और चले गए. 

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1299960184391921665?s=19

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ से भी अधिक की हैं। कारोबार इतना बड़ा है, लेकिन भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम हैं। जिस राष्ट्र के पास इतनी बड़ी विरासत हो, परंपरा हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी चाहिए। लोकल खिलौनों के लिए हमें वोकल बनना होगा।

Exit mobile version