कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान के दौसा में जनसभा में कहा कि, यहाँ भी हम आपके लिए 6 गारंटियां लेकर आये है। जिसमें हम महालक्ष्मी योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए दिए जायेंगे। आपको भी पूरे प्रदेश में फ्री बस सेवा मिलेगी। गैस का सिलेंडर 500 रुपए में, किसानों को सालाना 15000 रुपए। कृषि मजदूरों को सालाना 12000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस। गृह ज्योति में 200 यूनिट बिजली फ्री। 24 घंटे बिजली मिलेगी। घर बनाने के लिए फ्री जमीन और 5 लाख रुपए की मदद। बुजुर्गों को 4000 रुपए प्रति माह और 10 लाख रुपए की हेल्थ इन्सुरेंस सभी को। छात्रों को 5 लाख रुपए की मदद और जिले में इंटरनेशनल स्कूल। यह हमारी गारंटियां है जो हम सरकार बनने पर जरूर पूरी करेंगे।
कांग्रेस नेता ने इस जनसभा में कहा कि, आपके पास इंटरनेट है आप उसमें देखिये कि, कांग्रेस की सरकार, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कितना काम कर रही है, तुलना कीजिये और अपनी समझ से अपना मत दीजिये। आपको पता चलेगा कांग्रेस कितनी गारंटी दे रही है और उसे कितने समय में पूरी कर रही है। कर्नाटक में जो वडा किया था कि, बहनों के बैंक खातों में पैसे डाले जायेंगे उसे सरकार बनते ही पहली बैठक में पूरा किया।
दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, पहले प्रधानमंत्री जी हर भाषण में कहते थे कि, मैं OBC हूँ लेकिन जब जाति जनगणना की बात की हमने तो वो कहने लगे कि, हिन्दुस्तान में कोई जात ही नहीं है सिर्फ एक ही जात है गरीब। प्रधानमंत्री ने 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ है लेकिन सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों का।