संसद में राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर उठाये सवाल, कहा चीन और पाकिस्तान को एक करना सरकार की सबसे बड़ी असफलता
नई दिल्ली:- संसद का सत्र 31 जनवरी से चल रहा है. देश की आम बजट जिसका इंतजार लंबे वक्त से जनता कर रही थी वह आ चुका है और जितनी उम्मीदें लोगों ने लगा रखी थी उन सब पर पानी भी फिर चुका है. इनकम टैक्स के बाद 28% जीएसटी के दायरे में अब क्रिप्टो करेंसी भी आ सकती है. वित्त सचिव ने यह बात कही है कि क्रिप्टोकरंसी जुआ है टैक्स भी जुए में हुई कमाई की तरह देना होगा.
सत्र चल रहा है इसी बीच बुधवार को राहुल गांधी ने सरकार पर बड़े सवाल खड़े किए.उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान को एक कर दिया ये सरकार की अब तक की सबसे बड़ी असफलता है.
राहुल गांधी ने कहा देश में दो हिंदुस्तान :-
सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान है. एक गरीबों का और दूसरा अमीरों का. कहा कि इन दो हिंदुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है. “रोज़गार ढूंढने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे की नौकरी के लिए वहां पर युवाओं ने किया किया और क्या हुआ. इसके बारे में आपने कुछ नहीं कहा. गरीब हिंदुस्तान के पास आज रोज़गार नहीं है. प्रेज़िडेंशियल एड्रेस में बेरोज़गारी के बारे में एक शब्द नहीं था. पूरे हिंदुस्तान में आज हिंदुस्तान का युवा रोज़गार खोज रहा है. लेकिन आप की सरकार नहीं दे पा रही है.”