सभी खबरें

भ्रम में है "राहुल गांधी", "मोदी" बाहर भी हुए तो भी कई दशकों तक "BJP से लड़ना होगा – प्रशांत किशोर

नई दिल्ली : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बड़ा दावा करके देश की सियासत को गरमा दिया है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आने वाले दशकों तक भारतीय राजनीति में एक बड़ी ताकत बनी रहेगी। 'इस जाल में कभी मत पड़ना कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को बाहर कर देंगे। शायद वे मोदी को बाहर कर देंगे, लेकिन बीजेपी कहीं नहीं जाने वाली है। आपको अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा।'

प्रशांत किशोर ने ये बात गोवा यात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आपको अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा। एक बार जब आप राष्ट्रीय स्तर पर 30% वोट हासिल कर लेते हैं तो इतने जल्दी राजनीतिक तस्वीर से नहीं हटते।'

किशोर ने कहा, 'जैसे कांग्रेस पहले 40 वर्षों तक सत्ता के केंद्र में थी, उसी तरह बीजेपी भी चाहे हारें या जीतें वो भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। बीजेपी कहीं नहीं जाने वाली। ' इस जाल में कभी मत पड़ना कि लोग मोदी से नाराज हो रहे है, तो सत्ता से उन्हें बाहर कर देंगे। अगर मोदी बाहर भी हो गए तो भाजप कहीं नहीं जाने वाली। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर 'जब तक आप उनकी (मोदी की) ताकत को नहीं समझेंगे आप उन्हें हरा नहीं पाएंगे। मैं जो समस्या देखता हूं वह यह है कि ज्यादातर लोग उनकी ताकत को समझने के लिए अपनी समय स्पेंड नहीं कर रहे हैं। यह समझना होगा कि उनकी लोकप्रियता का क्या कारण है। अगर आप इस बात को समझ लेंगे तो तभी आप उन्हें हराने के लिए काउंटर ढूंढ सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी बात कहीं, उन्होंने कहा कि वह शायद इस भ्रम में है कि मोदी के सत्ता में रहने तक ही बीजेपी मजबूत है। 'यही समस्या राहुल गांधी के साथ है। शायद, उन्हें लगता है कि यह बस समय की बात है जब लोग उन्हें (नरेंद्र मोदी) सत्ता से बाहर कर देंगे।'

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर का ये बयान ऐसे समय सामने आया है जब देश में उपचुनाव हो रहे है, इसके अलावा आगामी साल में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने है। ऐसे में प्रशांत किशोर के इस बयान ने देशभर में सियासी हलचल को बढ़ा दिया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button