सलमान ख़ान ने कुछ दिनों पहले ही ये घोषणा की थी कि राधे उनकी अगली फिल्म होगी. दबंग ख़ान ने आज एक ट्वीट करके बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसका आज पहला दिन था. फिल्म का नाम “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” होगा.
And the journey begins . . .#RadheEid2020 @SohailKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @atulreellife @nikhilnamit @SKFilmsOfficial @reellifeprodn pic.twitter.com/rup4OZFr2I
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 1, 2019
फिल्म में सलमान के साथ अन्य कलाकारों में जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. उन्हीं ने दबंग 3 का निर्देशन भी किया है. जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. वहीं राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी.