पंजाब को किया गया 31 मार्च तक लॉकडाउन

पंजाब को किया गया 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है जिसकी वजह से लोगों को घर से निकलने तक में पाबंदी लगा दी जा रही है बता दें कि राजस्थान के बाद अब पंजाब को भी लॉकडाउन कर दिया गया है। वही आज देश में 9 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमति लोगों की संख्या 324 हो गई है. आपको बता दें कि पंजाब से पहले राजस्थान को भी लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि लोग जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी तैयार रहें. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 31 मार्च तक के लॉकडाउन की घोषणा की. उन्होंने लोगों से कहा कि वे ऐसे कठिन समय में सरकार की मदद करें. पंजाब को पूरी तरह लॉकडाउन करने से पहले कुछ शहरों को ही लॉकडाउन किया गया था.
बता दें कि पंजाब में लॉकडाउन के दौरान दवाई की दुकानें खोली जा सकेंगी. इसके अलावा दूध-ब्रेड समेत रोजमर्रा के सामान भी लोगों को उपलब्ध होते रहेंगे. वहीं पुलिस और डॉक्टरों के अलावा बिजली विभाग के लोग पंजाब में काम करते रहेंगे. इसके अलावा लोगों के बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी. पूरा राज्य लॉकडाउन रहेगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है. लोगों से भी प्रशासन की मदद की अपील खुद मुख्यमंत्री ने की है.

 

Exit mobile version