पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा हमला हुआ था ,जिसमे सीआरपीएफ के जवान प्रदीप यादव शहीद हो गए थे। सरकार की तरफ से उनकी पत्नी को 20 लाख रूपये सहायता राशि के साथ पत्नी नीरजा यादव को सरकारी नौकरी भी मिली। अब पत्नी नीरजा यादव ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रही हैं की सरकार द्वारा दी गयी सहायता राशि को उनसे, उनके ससुराल वालों ने छीन लिया है। साथ ही उन्हें ससुराल से भी निकाल दिया है ,और वापस नहीं आने की धमकी भी दे रहें हैं। नीरजा आगे बताती हैं की ससुराल वाले ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहें हैं,ताकि सामाजिक संस्था से मिलने वाले पैसो को हड़पा जा सके।नीरजा आगे कहती हैं की सरकार ने उन्हें नौकरी तो दे दी है। मगर घर से 150 किलोमीटर की दुरी होने के कारण वो अपने बच्चो का ख्याल नहीं रख पाती है। बता दे की नीरजा तीन बच्चों की माँ हैं। 10 साल की सौम्या,2 साल की तान्या और सबसे छोटा एक बेटा है। नीरजा उत्तरप्रदेश सरकार से अपने तबादले की गुजराइश कर चुकी हैं,मगर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।