एयर इंडिया के बेचने पर मंत्री पीसी शर्मा का केंद्र सरकार पर हमला कहा "सरकार जनता की प्रॉपर्टी बेचने पर उतारू है"

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव : – एयर इंडिया (Air India) के बेचने पर मंत्री पीसी शर्मा (P.C Sharma) ने ने केंद्र सरकार(Central Government)  पर हमला बोलते हुए कहा कि” यह सरकार जो केंद्र ने है वह देश के जनता की प्रॉपर्टी को बेचने पर पूरी तरह से उतारू हो गई।  के बाद एक जनता की संपत्ति को बेचा जा रहा है। जो मर्ज़ी आ रहा सरकार कर रही है।”
यह जनता के साथ अन्याय हो रहा है।


साथ ही साथ सागर के प्रदर्शन को लेकर पी सी शर्मा ने कहा कि भाजपा (BJP) मरे हुए लोगों पर राजनीति कर रही है। भाजपा को सलाह देते हुए जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि भाजपा ज़िंदा लोगों पर अपनी राजनीति करे ताकि वह उसका जवाब दे सकें मरे हुए लोगों पर राजनीति करना ठीक नहीं।

पी सी शर्मा ने प्रदेश के विकास को लेकर भी बातें की। उन्होंने बताया कि  जिन क्षेत्रो में खदाने है, खनिज विभाग उन क्षेत्रों के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है। साथ ही साथ प्रदेश सरकार शिक्षा, गौ शाला, पर्यटन के विकास में भी प्रयास कर रहा है। खनिज से जो पैसा आएगा वो शिक्षा, गौ शाला ओर पर्यटन में लगाया जाएगा शिक्षा व्यवस्था सुधरेंगी, पर्यटन बढ़ावा का काम किया जाएगा।

कमलनाथ सरकार के निर्णयों को बताते हुए पी सी शर्मा ने कहा कि साँची जो बौद्ध धर्म स्थल है वहाँ  अंतराष्ट्रीय बोद्ध संग्रहालय के साथ साथ बौद्ध केंद्र और प्रशिक्षण केंद्र बनवाया जाएगा।
साथ ही साथ यह भी कहा कि जल ही मध्यप्रदेश सरकार श्रीलंका(Srilanka)  में भव्य सीता मंदिर का निर्माण करेगी। जहाँ सीता मैया ने अग्नि परीक्षा दी थी। उस स्थल को पूज्यनीय बनाया जाएगा।

पर्यटन के क्षेत्र की बात करें तो भोपाल से कोलम्बो (Kolambo)की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही साथ लोगों के लिए आसानी भी हो जाएगी।

 

 

Exit mobile version