Bhopal News
देश भर में शाम 5 बजते ही लोगों ने ताली और थाली बजाकर बड़ी तादाद में डॉक्टरों को अपना धन्यवाद दिया। इन लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, थाली, घंटी के साथ कई जगह पर पटाखे भी बजाए गए। पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन देशवासियों से शाम 5 बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का आग्रह किया था। पीएम मोदी की इस बात का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है।
PicCredit : Livehunt
राजधानी भोपाल में भी लोगों ने ताली थाली और घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों का अभिवादन किया। कई लोगों ने संखनाद भी किया। बता दें भारत में कोरोना के अबतक 300 से ज्यादा मामले मिल चुकें हैं। स्तिथि और भयावह न हो इसके लिए सरकार ने तमाम कदम उठाएं हैं। यात्री ट्रेने बंद हैं, कई ज़िले लॉक डाउन कर दिए गयें हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में घंटी बजाकर कोरोना के योद्धाओं को सलाम किया।
#WATCH Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath clangs bell in Gorakhpur to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/6mnK29Xzqy
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020 “>http://
#WATCH Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath clangs bell in Gorakhpur to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/6mnK29Xzqy
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को धन्यवाद दिया है .
ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 “>http:// ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020