भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि 10 नवंबर को नतीज़े आए थे। इस उपचुनाव में सिंधिया के तीन समर्थक मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें बाल एवं महिला विकास मंत्री इमरती देवी, किसान कल्याण और कृषि विकास राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया और मंत्री एदलसिंह कंसाना शामिल थे।
हार के बाद मंत्री एदलसिंह कंसाना ने तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया मंत्री पद पर बने हुए थे। हालांकि अब दोनों नेता इस्तीफा देने को तैयार है और भोपाल पहुँच गए हैं। खबर है कि गिरिराज दंडोतिया इस्तीफा दे चुके हैं, इसके बाद इमरती देवी भी मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी।
बता दे कि मंत्री इमरती देवी को उनके ही समधी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे ने बड़ी अंतर से चुनाव हराया। जबकि मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिर्राज दंडोतिया को कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर से हार का सामना करना पड़ा।