सिंधिया समर्थक विधायकों ने एक बार फिर जारी किया वीडियो, कहा दिग्विजय अपने दल बल के साथ लौट जाएं
बेंगलुरु :– सिंधिया समर्थकों ने एक बार फिर से वीडियो जारी किया है समर्थकों ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते हैं। और जैसा कि दिग्विजय सिंह बार-बार बोल रहे हैं कि उनके फोन छीन लिए गए और मेरी कुछ विधायकों से बात हुई है वह हमसे मिलना चाहते हैं पर उन्हें हमसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।
इसी बीच गोविंद सिंह राजपूत(Govind Singh Rajput) और इमरती देवी (Imarti Devi)का वीडियो सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि वे दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते हैं। विधायकों ने कहा कि हम स्वेच्छा से विधानसभा अध्यक्ष महोदय को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं और हम स्पष्ट कर चुके हैं कि हम भी किसी से नहीं मिलना चाहते है। विधायकों ने कहा कि अगर कमलनाथ जी हमसे साक्षात्कार करना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं हमसे मिल सकते हैं।
और विधायकों ने कर्नाटक सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए दिग्विजय सिंह आज बेंगलुरु पहुंच गए हैं और जिस होटल में कांग्रेस के बागी विधायक रुके हुए हैं उसके सामने जाकर बैठ गए हैं और कह रहे हैं या जबरदस्ती हमें विधायकों से नहीं मिलने दिया जा रहा है।
बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) हमेशा से हमें बेवकूफ बनाते रहे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी भाई भतीजा पुत्र मोह के चलते मेरा और अजय सिंह कंसाना का नाम मंत्रिमंडल से काट दिया। साथ ही साथ बिसाहूलाल ने यह भी कहा कि हम कभी भी वापस इनके साथ नहीं जाएंगे। दिग्विजय सिंह से उन्होंने वीडियो के माध्यम से निवेदन किया कि वह अपने दल बल के साथ वापस चले जाएं हम उनसे नहीं मिलना चाहते हैं।