सिवनी: जेल प्रशासन लापरवाह! कैदी की मौत, 400 कैदी भूख हड़ताल पर
सिवनी जिले में इलाज के अभाव में एक कैदी की मौत हो गई जिसके बाद अब 400 कैदी भूख हड़ताल पर हैं.
सिवनी के सर्किल जेल में गुरुवार को एक कैदी की संदेहास्पद हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दमे की बीमारी से पीड़ित गेंदलाल नाम का ये कैदी एनडीपीसी एक्ट के तहत साल 2020 से सर्किल जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था। बीती देर रात अचानक इस कैदी की तबियत अचानक बिगड़ गयी और समय पर इलाज न मिलने के चलते इसकी मौत हो गई।
गेंद लाल कैदी की मृत्यु हो जाने के बाद अब 400 कैदी लगभग भी हड़ताल पर हैं जिन्हें को मनाने की कोशिश लगातार जेल प्रशासन कर रही है पर उन्होंने अभी तक अपनी भूख हड़ताल खत्म नहीं की है कैदियों की मांग है कि जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी को हटाया जाए.
जेल प्रबंधन का इस पूरे मामले पर कहना है कि साल 2020 में जब से गेंदलाल जेल पहुंचा है, उसके बाद से वह बीमार रहता था। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है।
और कैदियों ने कहा है कि तत्काल इलाज नहीं मिला जिसकी वजह से गेंद लाल की मौत हो गई. जेल में इस तरह की लापरवाही अक्सर कर बढ़ती जाती है. अब देखना यह होगा कि कैदी कब अपनी भूख हड़ताल खत्म करेंगे.