Pm Modi LIVE:- प्रधानमंत्री ने किया आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान

New Delhi:Garima Srivastav

 प्रधानमंत्री ने आज विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर कार्य करेगी. भारत सरकार ने कोरोनावायरस से जुड़ी जो घोषणा की थी जो रिजर्व बैंक के फैसले और जो इस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है उसे जोड़ दें तो यह करीब करीब 20 लाख करोड रुपए का है, यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब करीब 10% है. इन सब के जरिए देश के विभिन्न वर्गों को आत्मनिर्भर भारत के जरिए  20 लाख करोड़ रुपए का सपोर्ट मिलेगा. 2000000 करोड़ रुपए का यह पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को दिया जाएगा. जो आत्मनिर्भर भारत को एक नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए में लैंड, लेबर, और लॉज सभी चीजों पर बल दिया गया है. यह पैकेज हमारे कुटीर उद्योग,  लघु उद्योग इत्यादि के लिए हैं और जो आज उन श्रमिकों के लिए है जो भारत के संकल्प का मजबूत आधार हैं. आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिकों के लिए है देश के उस किसान के लिए है जो हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहा है यह पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है जो इमानदारी से टैक्स देता है देश के विकास में अपना योगदान देता है, आर्थिक पैकेज भारतीय उद्योग जगत के लिए है जो भारत के आर्थिक सामर्थ्य को बुलंदी देने के लिए संकल्पित है. कल से शुरू करके आने वाले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री द्वारा जनता को आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित इस आत्मनिर्भर भारत की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

 प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से हर भारतवासी को लोकल के लिए वह कल बनना है ना सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश है ऐसा कर सकता है आपके प्रयासों ने हर बार आपके प्रति मेरी श्रद्धा को और बढ़ाया है. 

 

Exit mobile version