राष्ट्रपति ने मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश वी.के ताहिलरमाणी का इस्तीफा स्वीकारा

राष्ट्रपति ने मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी.के ताहिलरमाणी का इस्तीफा किया स्वीकार

मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी.के ताहिलरमाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है | दरअसल, अधिसूचना में जानकारी दी गई है कि उनका इस्तीफा 6 सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार किया जा चुका है | बता दें कि उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम द्वारा उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार करने से इनकार कर लिया गया था, जिसके बाद न्यायाधीश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था |

वहीं, एक अन्य अधिसूचना में जानकारी दी गई कि न्यायमूर्ति वी. कोठारी को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक न्यायाधीश चयनित किया गया है | वैसे बता दें कि ताहिलरमानी द्वारा 3 सितंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना इस्तीफा दिया गया था और भारत के प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई को इसकी एक प्रति भी भेजी गई थी |

वहीं, न्यायमूर्ति गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम द्वारा ताहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की गई थी | इससे पहले पिछले साल उन्हें 8 अगस्त को ही मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था | वहीं, कॉलेजियम ने 28 अगस्त को उन्हें स्थानांतरित करने की सिफारिश व्यक्त की गई थी, जिस पर उन्होंने पुनर्विचार करने का अनुरोध जताया था | उन्होंने कॉलेजियम के फैसले पर भी विरोध जताया था |  

Exit mobile version